बिटकॉइन को समझाना मुश्किल है। यह एक नयी चीज़ है और पुराणी वस्तुओ से तुलना करने से उसको पूरी तरह समझा नहीं जा सकता। जैसे की बिटकॉइन को डिजिटल सोना कहो या पैसो का इंटरनेट। आपकी जो भी मनपसंद तुलना हो, बिटकॉइन में २ चीज़े सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण है: विकेन्द्रीकरण और अपरिवर्तनीयता।
बिटकॉइन को एक नज़रिये से देखे तो ये एक स्वचालित सामाजिक अनुबंध है। सॉफ्टवेयर तो पहेली का एक पहलु है और ये सोचना की सॉफ्टवेयर बदल कर हम बिटकॉइन को बदल लेंगे ये बेवकूफी है। हमे इस दुनिया में चल रहे पुरे नेटवर्क को मानना पड़ेगा जो की सिर्फ अपना सॉफ्टवेयर बदलने से नहीं हो सकता। ये एक मनोवैज्ञानिक कार्य है।
आगे का वाकया कुछ अजीब लगेगा पर ये १००% सच है.
“आप बिटकॉइन को नहीं बदल सकते; पर बिटकॉइन आपको बदल देगा” मार्टी बेंट
इस वाकया की हकीकत समझने में मुझे काफी वक़्त लग गया। बिटकॉइन तो सिर्फ एक सॉफ्टवेयर है जो की ओपन सोर्स है तो हम अपने मन से इसे बदल सकते है? गलत! बोहोत ही गलत! बिटकॉइन के रचनाकार को भी ये बात बोहोत अच्छे से पता थी।
“बिटकॉइन का स्वरुप ही कुछ ऐसा है की एक बार इसका ०.१ संस्करण बना दिया तबसे इसका ढांचा पत्थर में बनायीं लकीर है जो अनंत समय तक नहीं बदली जा सकती।”सातोशी नकामोटो
बहुत लोगो ने बिटकॉइन के स्वरुप को बदलने की कोशिश की है पर हर एक इंसान नाकाम रहा है। ऑल्टकॉइन और बिटकॉइन के दूसरे काफी साड़ी नकले है, बिटकॉइन का नेटवर्क अपना काम करते रहता है; ठीक उसी तरह जब सबसे पहले उसका जन्म हुआ था। लम्बे समय में ऑल्टकॉइन का कोई मायने नहीं। बिटकॉइन की नकले भूक से मर जाएगी। जब तक गणित और भौतिक विज्ञान अटल है तब तक बिटकॉइन एक बिज्जू (Honeybadger) की तरह किसी की परवाह नहीं करेगा।
“बिटकॉइन एक नए जीव का पहला उदाहरण है। यह इंटरनेट पे जीता है। यह इस लिए जी सकता है क्यू की यह लोगो को जीने क लिए पैसे दे सकता है। इसको बदला नहीं जा सकता, इस से तर्क नहीं किआ जा सकता, इस से छेड़छाड़ नहीं कर सकते, इसे भ्रष्ट नहीं कर सकते, इसे रोका नहीं जा सकता। अगर कभी अनु हत्यारो से आधी पृथ्वी नष्ट हो जाये तो भी बिटकॉइन जीवित रहेगा।”राल्फ मेर्कल
बिटकॉइन के दिल की धड़कन हम सब की उम्र ख़त्म हो जाने क बाद भी धड़कती रहेगी।
इस बात को समझने से मेरी ज़िन्दगी बोहोत ही बदल दी। इसने मेरे समय के अधिमान को, मेरे अर्थशास्त्र की समझ को, मेरे राजनैतिक विचारो को और बोहोत कुछ और बदल दिए। बिटकॉइन की समझ से तो लोगो के आहार को भी बदल दिए है. अगर आपको ये सब पागलपन लग रहा है तो हम दोनों की समझ मिल रही है; फिर भी यह सब हो रहा है।
बिटकॉइन ने मुझे सिखाया है की यह नहीं बदलेगा पर मै बदल जाऊंगा।